Wednesday, June 3, 2020

real god

वास्तविक परमेश्वर होता है जो किसी माता के गर्भ से जन्म नहीं लेता अपितु वह प्रकट होता है..
बंदी छोड़ पूर्ण परमेश्वर कबीर साहिब ने किसी माता के गर्भ से जन्म नहीं लिया अभी तो बाहर लहरतारा नामक तालाब पर नीरू बनी मां को कमल के फूल पर प्राप्त हुए तथा उन्होंने बालपन में ही इतनी लीलाएं कर दी जो किसी मायावी से भी संभव नहीं 
तथा कबीर साहेब द्वारा वह लीला की गई जो मात्र गई द्वारा की जाती है जैसे कुंवारी गाय का दूध पीना.।
वेदों में प्रमाणित है कि वह परमात्मा सा शरीर चलकर आता है तथा अच्छी आत्माओं को प्राप्त होता है
 तथा कुआरी गाय का दूध पीकर लीला करता है अतः स्पष्ट है कि मात्र कबीर देव ही सच्चे ईश्वर है।

No comments:

Post a Comment